42 साल, परिवार में 6 शादियां; पर न कभी दहेज लिया, न ही मेहमानों से गिफ्ट
इंदौर बहू तो लक्ष्मी का रूप होती है। जब लक्ष्मी खुद ही घर आ रही तो उसके परिवार से लेन-देन कैसा? इसी सोच को आत्मसात कर शहर के फतेहचंदानी परिवार ने अब तक किसी भी शादी में दहेज नहीं लिया। 42 साल में परिवार में छह शादियां हो चुकी हैं। हर शादी से पहले सगाई में सिर्फ पांच किलो मिश्री और 11 नारियल को ही प…