धार - डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से निःशुल्क संचालित सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल तोरनोद के स्कूली बच्चों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्कूल समीप धार बाय पास पर स्वागत किया गया। श्री चौहान स्कूली बच्चों से चर्चा कर उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल समिति अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश रघुवंशी, सदस्य लाखन सिंह नवासा , प्रवीण टांक, शांतिलाल शर्मा, मुन्ना लाल पटेल , प्रचार्य श्रीमती रविता तिवारी, शिक्षक फुलकुवर मालीवाड़ा, गोपाल, विवेदित, सहित अनेक उपस्थित थे।
भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से निःशुल्क संचालित स्कूली बच्चों ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान का स्वागत किया