Madhya Pradesh News Live Updates : कटनी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Madhya Pradesh News Live Updates : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गुरुवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इसके बाद यहां आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर छतरपुर में तीन अलग-अलग लूटकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रास्वरूप चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया, इस पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। शिवपुरी जिले के करैरा में खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमें डिप्टी रेंजर और वन रक्षक घायल हो गए। उमरिया में पुलिस ने टाइगर रिजर्व इलाके में अवैध रेत खनन में लगी दो पोकलेन मशीन और 27 डंपरों को जब्त कर लिया। मध्य प्रदेश की प्रमुख खबरों से अपडेट रहने के लिए जुडे रहिए हमारे साथ....