रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अज्ञात युवक का शव, सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले

इंदौर. लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को अज्ञात युवक का शव मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। उसके शिनाख्ती की कोशिशें की जा रही हैं। 


जांच अधिकारी बीआर सिसाैदिया ने बताया कि निरंजनपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक मृत मिला है। उसके सिर पर गंभीर चाेट है। संभवत: ट्रेन की टक्कर से उसके सिर पर गंभीर चाेट आई है। मृतक के कपड़ों से लग रहा है कि वह किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। उसके कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्ती की जा रही है। पहचान होने के बाद ही उसके बारे में कुछ जानकारी मिल जाएगी।